हापुड़ बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के पंपांवर बोहरा आलमगीरपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने गए तीन युवकों को पेट्रोल पंपकर्मियों ने जमकर पीटा। पुलिस ने दो नामजद व अज्ञात पेट्रोल पंपकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जिला मेरठ थाना किठौर क्षेत्र के गांव छुछाई निवासी गुड्डू नागर ने बताया कि 27 मार्च को लगभग सात बजे उनका भाई लीलू अपने साथी कुलदीप व अनुज के साथ अपनी मौसी के गांव लौटी जा रहा था।
गांव गोहरा आलमगीरपुर स्थित पेट्रोल पंप पर वह पेट्रोल डलवाने के लिए रुका था। इस दौरान पंपकर्मियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद मणिक, शिवम व अज्ञात पंपकर्मियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। पंपकर्मियों ने तीनों की जमकर पिटाई की जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मणिक, शिवम व अज्ञात पंपकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।