पुलिस ने वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले दो दबंगों को भेजा सलाखों के पीछे
गढ़मुक्तेश्वर - सोशल मीडिया पर एक मारपीट की वीडियो ने तहलका मचा दिया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में बदरखा गांव निवासी अनस को दबंग अरबाज और शाहबाज बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि दोनों दबंग अनस पर टूट पड़े और उसे बुरी तरह पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
जैसे ही यह वीडियो और पीड़ित की शिकायत पत्र थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी नीरज कुमार तक पहुँचा, उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी नीरज कुमार की फुर्ती और सख्त रवैये का ही नतीजा रहा कि चंद घंटों के अंदर ही दबंग अरबाज और शाहबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।
होटल पर हुआ विवाद, मारपीट में बदली कहासुनी
जानकारी के अनुसार, अनस, अरबाज और शाहबाज किसी होटल पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान तीनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि अरबाज और शाहबाज ने अनस को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों दबंगों को न तो समाज का डर था और न ही कानून का खौफ।
नीरज कुमार की सख्ती से थर्राए दबंग
थाना प्रभारी नीरज कुमार के तेवर इस घटना के बाद और कड़े हो गए। उन्होंने कहा कि समाज में गुंडागर्दी और दबंगई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नीरज कुमार की कार्यवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक कई दबंग उनकी सख्ती के आगे माफी तक मांग चुके हैं, लेकिन उनकी साफ नीति है—“ना माफी, ना सिफारिश, सिर्फ कार्रवाई।”
कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए बड़ा संदेश
नीरज कुमार ने अरबाज और शाहबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस की इस तेजी और सख्ती से इलाके में संदेश गया है कि अगर किसी ने कानून अपने हाथ में लिया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी नीरज कुमार की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में है और लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।