धौलाना – जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरा देश एकजुट है। लोगों में अंदर-बाहर बराबर गुस्सा है। सब एक सुर में आतंकियों को मौत के घाट उतारने की बात कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर धौलाना के युवाओं में भी आक्रोश है।
युवाओं ने धौलाना क्षेत्र में सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने धौलाना रोड से शहीद स्तंभ तक आक्रोश रैली निकालते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
युवाओं का कहना है कि मासूम लोगों की हत्या बहुत ही शर्मनाक है और इस क्रूरता से पूरा देश सदमे में है। उन्होंने कहा कि हम इस आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं और पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।