जनपद हापुड़ के कारखाने से स्टील की प्लेट चोरी करने के शक में कुछ लोगों ने मोती कॉलोनी निवासी युवक को बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं युवक पर डीजल डालकर आग से जलाने का प्रयास किया।
मोती कॉलोनी निवासी आसिफ ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है। उसका पुत्र अरमान मोहल्ला निवाजीपुरा के वसीम उर्फ चवन्नी के निकिल पॉलिश के कारखाने में काम करता है।
18 अगस्त 2022 में वसीम ने उसके सफाअत और सावेज ने कारखाने से 14 किलो स्टील की प्लेट चोरी होने का इल्जाम लगाकर अरमान के साथ मारपीट की थी। मारपीट में पुत्र के गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपियों ने उसपर डीजल डालकर आग लगा दी थी।
इस कारण पुत्र बुरी तरह झुलस गया था। युवक का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। इंसाफ के लिए उसने न्यायालय की शरण ली। तब जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।