जनपद हापुड़ के पिलखुवा में दबंगों द्वारा घर में घुसकर लाठी-डंडा एवं धारदार हथियार से हमला कर युवक को घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
गालंद गांव निवासी शशि पत्नी ओमवीर सिंह ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 31 मार्च को वह बच्चों को दूध लेने गई थी। आरोप है कि इसी बीच पड़ोसी दबंगों ने हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घर पर हमला बोल दिया। दबंगों ने उनके पति को जमकर कर पीटा। हमले में उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने पीड़िता महिला की तहरीर पर पांच के खिलाफ बलवा और घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।