जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ थाना में पीड़ित ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। बहन के घर से वापस घर लौट रहे युवक को बदमाशों ने रास्ते में रोका और लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढोलपुर निवासी सुरजीत ने तहरीर दी है। जिसमें पीड़ित ने उल्लेख किया है कि वह पिलखुवा में टेलीकॉम कंपनी में कार्य करता है। शनिवार में बहन के घर हापुड़ नगर में गया हुआ था। वहां से बाइक पर सवार होकर लौट रहा था।
जब वह वैठ मोड़ की तरफ से बहादुरगढ़ क्षेत्र की तरफ चला तो पीछे से एक बाइक पीछे लग गई, जिस पर सवार तीन युवकों ने बाइक को गांव कनौर डहरा मार्ग पर रोक लिया। शतिर लुटेरों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए बाइक, जेब में रखी 130 रुपये की नकदी और हेलमेट लूट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने मार पिटाई कर तीनों बदमाश वहां से कर भाग निकले।
इस संबंध में पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इतने में ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच की। थानाध्यक्ष हरि कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच करा ली गई है, सीसीटीवी की फुटेज भी देख ली गई है।