जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर निवासी युवक की आईडी हैक करके महिला के अश्लील फोटो लगाने का मामला सामने आया है। युवक की सोशल आईडी हैक कर साइबर ठगों ने अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए। पीड़ित ने मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है।
तहरीर देते हुए पीड़ित ने बताया कि घर के मोबाइल नंबर से उसका व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट जुड़े हुए हैं। कुछ दिन पहले उसके व्हाट्सएप पर संदेश आया, जिसमें एक लिंक भेजा गया था। जिज्ञासावश उसने लिंक खोल लिया, जो अश्लील वीडियो से जुड़ा हुआ निकला। उसने तुरंत ही उस लिंक को डिलीट कर दिया। जिसके बाद उसने अपना अकांउट खोला, तो उसके होश उड़ गए। जिसे देख वह दंग रह गया। साइबर ठगों ने पत्नी की फोटो अश्लील बनाकर आईडी प्रोफाइल पर लगा दी।
वहीं साइबर अपराधी उसी अकाउंट से अश्लील वीडियो भेजने लगे। इसके अलावा आरोपी ने उसकी फेसबुक आईडी का यूजर नेम भी बदल दिया है। जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कराकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।