जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक पर युवती ने आरोप लगाया है की युवक ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक युवती से दुष्कर्म किया और फिर शादी से इन्कार कर दिया। इस मामले में पीड़िता ने सीओ से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गांव निवासी युवती शुक्रवार को सीओ कार्यालय पहुंची। पीड़िता ने बताया कि वह मेरठ के अस्पताल में नौकरी करती है। उसकी सहेली की शादी पिलखुवा क्षेत्र के गांव में हुई है। सहेली के यहां वह कुछ दिन रहने के लिए आई थी। जहां पर उसकी मुलाकात इसी गांव के रहने वाले युवक से हुई।
आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच युवक ने उसके अश्लील फोटो बना लिए। आरोपी अब शादी करने से साफ इन्कार कर रहा और जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती का कहना है कि शादी का दबाव बनाने पर अश्लील फोटो वायरल कर दिए हैं। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि युवती की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्यवही की जाएगी।