हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती कॉलोनी में दो दिन पहले हुए क्रिकेट के विवाद में कुछ युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व आसियाना कॉलोनी में क्रिकेट खेलने के दौरान आरिस व आरोपियों का कहासुनी के बाद विवाद हुआ था।
मोहल्ला भंडापट्टी निवासी हसनैन ने बताया कि उसका पुत्र आरिस शुक्रवार दोपहर दो बजे घर से गाड़ी लेने के लिए स्याना जा रहा था। जैसे ही उसका पुत्र मोहल्ला मोती कॉलोनी के रास्ते पर पहुंचा तो कुछ युवकों ने रोक लिया। इस दौरान युवकों ने उसके पुत्र के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर युवकों ने एक घेर में ले जाकर उसके पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया।
झगड़े की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया और घायल युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया। लेकिन हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।