जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर में रुपये के लेनदेन विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक को डंडों व लोहे की जंजीर से जमकर पीटा दिया। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। युवक ने थाने में तहरीर दी है।
गांव निवासी राज तेवतिया ने तहरीर देते हुए बताया कि उनका अपनी बुआ व उनके लड़कों से पिछले एक साल से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब एक बजे उनकी बुआ अपने बेटे अंकित, पंकज सोनू के यहां आए थे। वह अपने घर से गांव स्थित दुकान पर जा रहा था। रास्ते में उनकी बुआ के बेटे अंकित व पंकज ने उसे रोक कर डंडों व लोहे की जंजीर से उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि युवक की तहरीर पर अंकित, पंजक व सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।