जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र गांव डहरा रामपुर निवासी राशिद ने गाली-गलौज का विरोध करने पर पीटने का आरोप लगते हुए थाने में तहरीर दी है।
जिसने बताया कि वह डहरा कुटी पर रजाई गद्दों में रूई भरने का काम करता है। सात नवंबर को करीब सात बजे वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने उसे रोक लिया। जिन्होंने अकारण उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया।
हंगामा होने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे बचाया। जिसके बाद एक आरोपी ने फोन पर भी उसे धमकी दी।
थानाध्यक्ष संदीप मलिक का कहना है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।