जनपद हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सिंभावली निवासी युवक पर पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिंभावली निवासी हर्ष 20 वर्षीय पुत्री को मंगलवार की रात को अपने साथ भगा कर ले गया था। पुत्री को ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन काफी ढूंढ़ने के बाद भी पुत्री का कोई सुराग नहीं लग सका। पुत्री घर से सोने व चादी के आभूषण और 50 हजार रूपये की नगदी अपने साथ लेकर गई है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती को सकुशल बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।