जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अब खुद ही अपने फोन से आवेदन कर सकते हैं। अभी तक आवेदकों को कार्यालय में जाकर ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना होता था। नए नियमों के तहत आवेदनकर्ताओं को पीएमएवाई ग्रामीण मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।
भारत में आवास आज भी गरीब के लिए दूर का सपना है। दिन ब दिन महंगी होती जमीन और निर्माण से अब अपना घर होना उनके लिए दूर की कौड़ी हो गया है। केन्द्र सरकार ने गरीबों की इस जरूरत को समझा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमए योजना-PMAY) की शुरूआत की है।
मोदी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर और पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देती है। अभी तक बड़ी संख्या में पात्र लोगों को पीएम आवास का लाभ मिल चुका है। वहीं सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने को और आसान कर दिया है। अब आवेदक अपने फोन से ही आवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का सर्वे शुरू हो चुका है। इस बार सरकार ने मोबाइल से भी आवेदन करने का विकल्प दिया है।
बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों में काफी पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना का लाभ मिल चुका है। ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास अपना घर नहीं है। ऐसे में योजना को आगे बढ़ाने के लिए नए लाभार्थियों के चयन के लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका हैं। योजना का लाभ देने के लिए पात्रता की शर्तों में संशोधन किया गया है। इसके बाद बाइक, मोबाइल फोन और फ्रिज रखने वाले लोगों को भी योजना का लाभ मिलेगा।
दरअसल अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले पात्र लाभार्थियों को कार्यालय में जाकर ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करना होता था। इसके साथ ही इस बार योजना का लाभ देने के लिए पात्रता की शर्तों में भी संशोधन किया गया है। पहले जिनकी इनकम 10 हजार रुपए प्रति महीना की इनकम के साथ ही बाइक, मोबाइल और फ्रिज होता था, उन्हें अपात्र माना जाता था। हालांकि अब ऐसे लोगों को पीएम आवास के लिए पात्र माना जाएगा। साथ ही 15 हजार रुपये प्रति महीना की इनकम करने वाले लोग भी पीएम आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं।