गढ़ रोड सीएचसी में मरीजों की लग रही लंबी लाइन, चार से पांच घंटे में आ रहा नंबर जिला अस्पताल को चालू हुए पांच साल हो गए हैं, विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही इसमें आधुनिक सुविधाएं शुरू की गई हैं। लेकिन स्टाफ नहीं मिल पाने से अब एक-एक कर सुविधाएं दम तोड़ रही हैं। यहां आने वाले मरीजों के एक्सरे तक नहीं हो रहे। टीबी के मरीज भी बिना एक्सरे कराए ही लौटा दिए जाते हैं।
जिला अस्पताल में जांच के लिए एक्स-रे मशीन उपलब्ध होने के बाद भी मरीजों को इसका कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। एक्स-रे मशीन को संचालित किए जाने के लिए टेक्नीशियन नहीं होने के कारण मरीजों को असुविधा हो रही है।
मरीजों को एक्सरे के लिए हापुड़ सीएचसी रेफर किया जा रहा है। प्रतिदिन 60 से अधिक मरीज पहले ही हो जाते हैं। ऐसे में मरीजों को एक्सरे के लिए चार से पांच घंटे की वेटिंग में लगना पड़ता है। इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड पर भी मरीजों की लंबी वेटिंग है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में आधुनिक बच्चा नर्सरी बनायी गई थी। इसका उद्घाटन भी राज्यपाल के हाथों से करा लिया गया। लेकिन अभी तक नर्सरी चालू नहीं हो सकी है, इस कारण बीमार नवजातों को उपचार नहीं मिल रहा है, उन्हें रेफर कर दिया जाता है।
जिला अस्पताल सीएमएस डॉ. प्रदीप मित्तल- ने बताया की एक्सरे टेक्नीशियन नहीं होने के कारण मरीजों को असुविधा हो रही है। ऐसे मरीजों को एक्सरे के लिए हापुड़ सीएचसी भेजा जा रहा है।