जनपद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग में रेडियोलॉजिस्ट की कमी है। सीएचसी में एक्स रे मशीन शोपीस बनी हुई है।
जनपद हापुड़ के सरकारी सिस्टम के पास दो रेडियोलॉजिस्ट तैनात हैं। दोनों गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में तैनात हैं। जनपद में 07 सीएचसी स्थित हैं। इनमें हापुड़ सीएचसी को छोड़कर सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना, सपनावत, पिलखुवा की सीएचसी में रेडियोलॉजिस्ट तैनात नहीं हैं।
रेडियोलॉजिस्ट की कमी के चलते जनपद के मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। धौलाना, सपनावत और गढ़मुक्तेश्वर में एक्स रे मशीन भी शोपीस बनी हुई हैं। मरीजों का कहना है, कि समय पर जांच न होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
जनपद हापुड़ के रेडियोलॉजी विभाग के मरीजों का भार सीएचसी हापुड़ पर है क्योंकि केवल यहां एकमात्र सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए वेटिंग झेलनी पड़ रही है।
सीएचसी में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए रोजाना आपाधापी मचती है। यहां अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ती है क्योंकि अस्पताल में निशुल्क अल्ट्रासाउंड होता है जबकि प्राईवेट में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए 600 रुपये से 1000 तक खर्च होते हैं।
हापुड़ सीएमओ-डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि जनपद में दो रेडियोलॉजिस्ट तैनात हैं। रेडियोलॉजिस्ट कमी के संबंध में शासन को अवगत कराया गया है। शासन के माध्यम से अस्पतालों में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होंगी। रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण जिले में कार्य प्रभावित नहीं होने दिया जा रहा है।