स्थानीय जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ के तत्वावधान में वर्ल्ड हार्ट डे कार्यक्रम का उद्धघाटन आज दिनांक 29.09.2023 को जेएमएस ग्रुप के माननीय मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सचिव डॉ रोहन सिंघल, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम, जेएमएस इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ धीरज कुमार, फार्मेसी कॉलेज के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर धनञ्जय तोमर आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जेएमएस ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने बताया की सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओ ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर धनञ्जय तोमर ने अपने व्याख्यान में वर्ल्ड हार्ट डे सेलिब्रेट करने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओ को विषय वस्तु “यूज हार्ट नो हार्ट” पर गहनता से जानकारी दी।
छात्रा मोहिनी ने अपने भाषण में हार्ट से जुडी बीमारिया और उससे बचने के उपाये के बारे में बताया। छात्र अमान ने वर्ष 1999 में वर्ल्ड हार्ट डे की वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के साथ मिलकर शुरुआत के बारे में तथा हर वर्ष वर्ल्ड में 18 मिलियन म्रत्यु हार्ट से जुडी बीमारियों के कारण होती है। छात्र अमान और छात्रा मोहिनी ने प्रेजेंटेशन के द्वारा सभी छात्र छात्राओ को तथा उपस्तिथ गणमान्य व्यक्तियो को नई नई जानकारी दी।
संस्थान के माननीय मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर ने छात्र छात्राओ द्वारा निर्मित वर्ल्ड हार्ट डे से सम्बंधित पोस्टर व मॉडल के प्रस्तुतीकरण पर बधाई देते हुए उनको प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में बीफार्म व डीफार्म के छात्र छात्राये, प्राध्यापकगण, प्राचार्य व निदेशक उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम के अंत मे डॉ धीरज कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्थान के सभी प्रध्यापपको एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालक जेएमएस फार्मेसी कॉलेज के प्राध्यापक विशाल सैनी ने किया।