जनपद हापुड़ में कुचेसर रोड चौपला पर कई वर्षो से जर्जर सर्विस रोड के कारण परेशानी झेल रहे हजारों ग्रामीणों को अब राहत मिलेगी। एनएचएआई ने सर्विस रोड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है, जिसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।
कुचेसर रोड चौपला स्थित फ्लाईओवर के दोनों तरफ जर्जर सर्विस रोड के कारण लोग काफी परेशान थे। इस मार्ग से रसूलपुर, राजपुर, मुबारिकपुर, नली हुसैनुपर, दयानतपुर, बनखंडा सहित अनेक गांव के लोगों का आवागमन होता है। सड़क में गड्ढे होने के कारण लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता था और बारिश के जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा था।
बार बार शिकायत के बाद दो सप्ताह पूर्व डीएम प्रेरणा शर्मा ने कुचेसर रोड चौपला स्थित सर्विस रोड का निरीक्षण कर एनएचएआई के अधिकारियों और जल्द सड़क बनवाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद निर्माण शुरू कर दिया गया। अगले दो से तीन दिन में दोनों ओर की सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। कुचेसर रोड चौपला पर सर्विस रोड बनने से यातायात सुगम होगा।
वहीं, शनिवार को भी डीएम ने मौके पर निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता को परखा। इसके अलावा बछलौता रोड पर बन रही सड़क का भी निरीक्षण किया गया। सड़क का निर्माण कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है, जल्द ही शेष कार्य भी पूरा हो जाएगा।
गांव राजपुर निवासी राशिद खान ने कहा कि जर्जर सर्विस रोड के कारण परेशानी हो रही थी। हर वक्त धूल उड़ती रहती थी, जिससे आवागमन में परेशानी होती थी। लेकिन अब सर्विस रोड बन गयी है और यातायात सुगम हो गया है।