हापुड़ के प्रयागराज में अगले वर्ष लगने वाले कुंभ मेले से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होना है। जिसके चलते गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा मेरठ जनपद के बिजौली गांव से से सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। करीब 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके साथ ही यहा इंटरचेंज भी आकार लेने लगा है और मिट्टी का भराव भी पूरा कर लिया गया है।
गंगा एक्सप्रेसवे पर कार्यदायी संस्था द्वारा भी तेजी से काम किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ और हापुड़ जनपद में करीब 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। खरखौदा के गांव बिजौली से शुरू हो रहे एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क के 10 किमी लंबे भाग को गांव भधौली, अटौला और गोविंदपुरी के जंगल तक बना लिया गया है। वहीं, 10 किमी लंबी अन्य सड़क का काम अंतिम चरण में है। इसके अलावा अन्य हिस्से पर मिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। वहीं, बिजौली इंटरचेंज भी आकार लेने लगा है।
हाईवे – 334 पर ओवरब्रिज पर पिलर और स्लैप डालने का कार्य तेज कर दिया गया है। यहां आसपास मिट्टी भराव का कार्य पूरा हो चुका है। उतार चढ़ाव पर मिट्टी डाकर भराव कराया जा रहा है। इससे आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।
कार्यदायी संस्था एलएंडटी के प्रशासनिक अधिकारी नारायण गुप्ता ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार एक्सप्रेसवे का काम पूरा किया जाएगा। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा।