जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में तीर्थनगरी गढ़-ब्रजघाट धीर-धीरे विकास की तरफ बढ़ रही है। सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में तेजी देखी जा रही है। गंगा नगरी में श्रद्धालुओं को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 18 करोड़ रुपये से मल्टीलेवल पार्किंग बनवाई जा रही है, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद हरिद्वार उसमें शामिल कर लिया गया था। जिसके बाद उप्र सरकार ने गंगा नगरी ब्रजघाट का विकास कराने की घोषणा की थी। सरकार ने गंगा के घाटों को पक्का कराते हुए आरती स्थल, रंगीन लेजर लाइट शो, बच्चों के खेलने के लिए पार्क समेत अन्य निर्माण कार्य कराए हैं। गंगानगरी में लगने वाला जाम किसी से छिपा नहीं है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए पर्यटन विभाग ने मल्टीलेवल पाार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते गंगा नगरी में 18 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे गंगा नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से राहत मिलेगी।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव- का कहना है की गंगा नगरी में विकास कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सरकार द्वारा निरंतर गंगा नगरी में विकास कराया जा रहा है। इसी के तहत मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू करा दिया गया है। इसमें करीब 18 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।