जनपद हापुड़ में ऊर्जा निगम से जुड़े देहात क्षेत्र के 1.50 लाख उपभोक्ताओं के बिल 12 जून तक जमा नहीं होंगे। नए कनेक्शन और बिलिंग प्रणाली का कार्य भी ठप रहेगा। अपग्रेडिंग के कार्य के चलते यह समस्या बनेगी।
हापुड़ समेत आस पास के जिलों में देहात अंचल में व्यवस्थाएं तीन दिन प्रभावित रहेंगी। ऊर्जा निगम से जुड़े 1.50 लाख उपभोक्ताओं को तीन दिन तक परेशानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता नए कनेक्शन नहीं ले सकेंगे। बिलों में न तो संशोधन होगा और न ही बिल जमा किए जा सकेंगे।
शहर, देहात की बिजली व्यवस्था और सुविधाओं को एक मंच पर लाने के लिए कार्य अंतिम चरण में हैं। शहरी क्षेत्र में बिलिंग प्रणाली अपग्रेडिंग का कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन देहात में अभी यह कार्य नहीं हो सका।
इस कार्य के चलते यह समस्या 12 जून तक बनी रहेगी। अपग्रेडिंग का कार्य पूरा होने पर उपभोक्ताओं को निगम कार्यालयों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा। बिलिंग प्रणाली के अपग्रेड होने पर उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
अधिकारी एक ही आईडी से शहर, देहात के उपभोक्ताओं के कार्य आसानी से निपटा सकेंगे। इसके अलावा इन उपभोक्ताओं को नाम परिवर्तन, विधा परिवर्तन, भार वृद्धि, ऑनलाइन बिल जमा करने की सुविधा भी नहीं मिल सकेगी।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया की बिलिंग प्रणाली के अपग्रेड होने पर उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 12 जून तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को कुछ समस्या हो सकती हैं।