जनपद हापुड़ में बरात से घर लौट रहे कार सवार लोगों को कुछ आरोपियों ने गांव सादिकपुर के पास रोककर महिलाओं से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और कार क्षतिग्रस्त कर दी।
गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के एक गांव के युवक ने बताया कि 11 जून की रात उसके भाई की बरात गांव सादिकपुर में आई थी। देर रात वह वापस
लौट रहा था, तो रास्ते में कार व थ्री व्हीलर खड़ा कर कुछ युवक तेज आवाज में संगीत बजा रहे थे।
आरोपियों ने पीड़ित की कार को रुकवा लिया और बतमीजी से बोलने लगे महिलाओं से छेड़छाड़ की जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से मरपीट की और कार की भी तोड़फोड़ ककर दी।
मामले में जिला गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के एक गांव के शिवम, विष्णु, आकाश, आकाश पुत्र कैलाश, राकेश मिस्त्री, चिन्नी, नमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।