हापुड़ – थाना हापुड़ देहात श्रेत्र के देवनन्दनी अपस्ताल के पास में देसी शराब के ठेके को लेकर स्थानीय महिलाओं और बच्चों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। देवनंदनी अस्पताल के पास स्थित शराब के ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर दर्जनों महिलाएं और बच्चे सड़क पर उतर आए।
प्रदर्शन कर रही दलित महिलाओं का आरोप है कि शराब का ठेका रिहायशी इलाके में होना नहीं चाहिए, इस शराब के ठेके की वजह से हमारे परिवार के लोगों से बिना वजह शराबियों द्वारा मारपीट की जाती है, शराबी शराब के नशे में धुत होकर मोबाइल छीन लेते हैं कभी पैसे छीन लेते है, महिलाओं के साथ शराबी अभद्र व्यवहार करते हैं। पूरे दिन और शाम से रात तक जब तक शराब का ठेका बंद नहीं होता है तब तक यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसकी वजह से महिलाओं का आना जाना दूभर हो गया है।
रात के समय में जब हमारे परिवार के लोग अपने काम से वापस घर आ रहे होते हैं उस वक्त शराबी नशे में हमारे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर मोबाइल और पैसे छीन लेते है। शराब का ठेका उनके परिवारों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। महिलाओं ने बताया कि मना करने के बावजूद छोटे-छोटे बच्चे भी शराब की लत के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस शराब के ठेके के कारण बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से ठेका हटाने की मांग की है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। जाम की सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। हालांकि, महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे तहसील मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेंगी।