हापुड़ में अर्जुननगर स्थित विजेन्द्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज में पुलिस टीम द्वारा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साइबर अपराध के प्रति बालिकाओं को सशक्तिकरण व सुरक्षा से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया। इसमें बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने के साथ ही साइबर अपराधों से सतर्क रहने की जानकारी दी।
महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने के साथ ही साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया।कार्यक्रम में पुलिस टीम की ओर से राखी बघेल, पिंकी, नीतू, मोहिनी ने कहा कि बेटियां अपने आपको कमजोर न समझें। किसी भी मुसीबत का डटकर सामना करें। पुलिस को सूचना दें, हेल्पलाइन नंबर पर घर बैठे भी शिकायत की जा सकती है। इन दिनों साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसे में अपने सोशल मीडिया संबंधी एकाउंट की प्राइवेसी को मजबूत बनाएं।
विद्यालय के डायरेक्टर मनीष कुमार एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिरोही ने कहा कि इंटरनेट की दुनिया में बालिकाओं को जागरूक होना चाहिए। यदि कोई फोटो आदि का गलत प्रयोग करें तो इसकी तुरंत पुलिस में शिकायत करें। अपने अभिभावक व शिक्षकों को भी जानकारी दें। इस मौके पर जैनब खान, उपमा शर्मा, देवेंद्र का योगदान रहा।