जनपद हापुड़ के धौलाना में महिला को अश्लील संदेश भेजकर परेशान करने का मामला सामने आया है। जिसका जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला का आरोप है कि गांव निवासी युवक उसके मोबाइल नंबर पर अश्लील संदेश भेजकर परेशान करता आ रहा है। विरोध करने पर संदेश वायरल करने और जान से मारने की धमकी देता है।
इस संबंध में उसने अपने पति को बताया, लेकिन पति के समझाने के बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।