जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां पर महिला को शादी का झांसा देकर एक युवक ने चार साल तक दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि गर्भवती होने पर दो बार गर्भपात भी कराया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी गांव निवासी युवक उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता आ रहा था। चार साल से समय-समय पर शादी की बात बोलकर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। गर्भवती होने पर आरोपी ने गोली देकर दो बार गर्भपात भी कराया है। आरोपी ने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर रखी। जब उसे इसकी जानकारी मिली तो उसने संबंध बनाने से इंकार कर दिया। जिस पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर गांव निवासी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 313 और 323 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।