जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है न्यायालय के आदेश पर पांच लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी फरवरी में जनपद मेरठ निवासी युवक से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद गांव का एक युवक उसकी बेटी को ससुराल से बहका फुसला कर अपने साथ ले गया। उसके परिजनों ने एक माह तक तलाश की और बेटी को खोजकर गांव ले आए। इस संबंध में उसने एसपी कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अगस्त में वह अपने पति के साथ खेतों पर काम करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक, उसके भाई व पिता ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। जिन्होंने दोनों की पिटाई की। जिसके बाद तमंचे के बल पर एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कोतवाली में तहरीर देने के लिए जाने के दौरान आरोपियों ने रास्ते में रोका और पिटाई की।
सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर शीशपाल, चमन, संदीप, तिलक और उनके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।