जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव निवासी तीन युवकों पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि कोतवाली में शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं पति ने उस पर आरोपियों से फैसला करने का दबाव बनाया है, पीड़िता का कहना है कि पति ने फैसला न करने पर उसे तीन तलाक देने की धमकी भी दी है। पीडिता ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
महिला ने बताया कि 21 जनवरी को उसका पति किसी काम से बाहर गया था। देर रात को गांव निवासी तीन युवक उसके घर में घुस गए। वहां आकर आरोपियों ने उसे कमरे में बंद कर तमंचे के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
महिला का कहना है कि इस संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की। आरोपी उस पर निरंतर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन उसने फैसला नहीं किया। पीड़िता का कहना है कि फैसला न करने पर आरोपियों ने किसी तरह उसके पति को अपने पक्ष में ले लिया। अब उसका पति भी उस पर फैसला करने का दबाव बना रहा है। उसने पति से भी फैसला करने से इंकार कर दिया तो पति ने पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। साथ ही तीन तलाक की धमकी दी है।
सीओ वरुण मिश्रा- ने बताया की इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, शिकायती पत्र मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।