महिला ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर हड़पे 3.17 लाख रुपये
जनपद हापुड़ के पिलखुवा में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3.17 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया हैं।
मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी रिंकू सैनी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मोहल्ले में वैद्य के यहां उसकी मुलाकात हापुड़ निवासी नौशायबा बेगम नामक महिला से हुई।
महिला ने एक एनजीओ चलाने और लखनऊ में अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान होने की बात कहते हुए 3 लाख रुपये में किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। महिला साक्षात्कार कराने के नाम पर पीड़ित को अपने साथ लखनऊ लेकर गयी।
आरोप है कि महिला ने पीड़ित और उसके परिजनों को कई बड़े अधिकारियों के साथ फोटो भी दिखाए। विश्वास होने पर पीड़ित ने महिला को उसके घर जाकर सात सितंबर 2020 को पचास हजार रुपये दिए।
इसके बाद महिला ने मुदाफरा निवासी अभिषेक से उसकी मुलाकात कराई और लखनऊ के लिए निकल गए। रिंकू का कहना है कि उसने महिला और उसके साथियों को चार बार में 3.17 लाख रुपये दे दिए। लेकिन अभी तक नौकरी नहीं लगी। पीड़ित ने रुपये का तकादा किया तो जान के मारने की धमकी दी गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह कहना है कि पीड़ित रिंकू की तहरीर पर हापुड़ निवासी महिला नौशायरा बेगम, बाबूगढ थाना क्षेत्र के गांव मुदाफरा निवासी अभिषेक, लखनऊ निवासी संजय और श्याम नोडल अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।