जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव में ईद का पर्व एक महिला के जीवन में तूफान लेकर आया। पति से शराब और जुए की लत को छोड़ने की बात कहना उसे भारी पड़ गया। ईद जैसे खास मौके पर पीड़िता के पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
महिला का कहना है कि ईदुल फितर के दिन बृहस्पतिवार की सुबह उसने पति को शराब पीने और जुआ खेलने से रोका, तो आरोपी ने उसे कमरे में बंद कर मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। महिला के जीवन में ईद का पर्व किसी तूफान से काम नहीं था।
पीड़िता ने पति, सास और ननद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा ही है।