हापुड़, थाना देहात: क्षेत्र के गांव धनौरा में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने चोर को देखकर बेहोश हो जाने का दावा किया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को बुलाया गया। हालांकि घंटों तलाश के बाद भी चोर का कोई सुराग नहीं लग सका।
गांव धनौरा निवासी हर्ष त्यागी के अनुसार, रविवार रात उनके घर में एक चोर घुस आया। इस दौरान उनकी मां की नजर चोर पर पड़ी, जिसके बाद वह घबराकर बेहोश हो गईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुका था।
ग्रामीणों की सूचना पर देहात थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब तीन घंटे तक चोर की तलाश की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला।
थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि चोर के देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची थी, लेकिन घटनास्थल से कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।