हापुड़ /पिलखुवा। साइबर अपराधी रोजना लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही शातिरों ने एक महिला को रुपये कमाने का लालच देकर 6.89 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
साइबर क्राइम आज के समय में काफी प्रचलित शब्दावली बन चुकी है। रोज ही इसके बारे में हम कुछ ना कुछ नया सुनते हैं। साइबर अपराध के मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इतना ही नहीं कई लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के बाद पता चलता है कि उनके साथ ठगी हुई है।
साकेत मोहल्ला निवासी गरिमा ने बताया कि 16 नवंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आई और उसे घर बैठे रुपये कमाने की बात कही गई, उसके बाद वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गई, व्हाट्सएप ग्रुप पर लिंक आया, जिसे टच करते वह टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गई। टेलीग्राम ग्रुप पर टॉस्क करने के बाद उसे कई बार एक से तीन हजार रुपये की प्राप्त हुए।
आरोप है कि शातिरों ने एक साथ अधिक रुपये कमाने का लालच देकर उससे कई बार में 6 लाख 88 हजार 565 रुपये हड़प लिए। रुपयों की वापसी नहीं होने पर उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ।
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान- ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है, मामला साइबर अपराध से जुड़ा है। शातिरों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।