धारदार हथियार और लाठी डंडों से महिला को पीटा बेरहमी से, आरोपी की किया गिरफ्तार
जनपद हापुड़ में दूसरा निकाह करने के बाद एक व्यक्ति ने अपने परिचितों के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली पत्नी की हत्या का प्रयास किया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा ईदगाह रोड की रहने वाली नजमा ने बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व उसका निकाह नासिर के साथ हुआ था। करीब दो माह पहले उसके पति ने रूकसार नामक महिला से दूसरा निकाह कर लिया है।
दूसरी पत्नी को लेकर आरोपी पति महिला के घर में ही रह रहा है। दोनों काफी दिनों से पीड़िता का उत्पीड़न कर रहे हैं। नौ दिसंबर को नासिर, रुकसार, चांद, और रूबीना जबरन महिला के घर में घुस आए।
आरोपियों ने हत्या के इरादे से पीड़िता पर धारदार हथियार और लाठी- डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।