जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए, पड़ोसी पर छेड़छाड़ काआरोप लगाया है।
पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार को वह घर पर अकेली थी, इसी दौरान गांव निवासी एक व्यक्ति घर में घुस आया और अकेला देख छेड़छाड़ करने लगा।
तभी महिला ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ इकठा हो गई। कुछ देर पश्चात आरोपी के परिजन घर पर आ गए।
जिसके बाद मारपीट शरु हो गई, जिसमें महिला और उसका बेटा घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह- ने कहा कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।