महिला 3 बच्चों समेत लाखों के आभूषण लेकर हुई फरार
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ इलाके के अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी एक महिला अपने 3 बच्चों समेत फरार हो गई।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के एक मोहल्ला निवासी एक युवक की शादी कुछ वर्ष पूर्व निवाड़ी इलाके में एक हुई थी। 4 दिसंबर को वह खेत पर कार्य करने चला गया।
इसी बीच उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ घर से फरार हो गई। इस दौरान महिला अपने साथ घर में रखे 20 हजार रुपये व लाखों रुपये के आभूषण भी ले गई।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने उसकी सकुशल बरामदगी की मांग की है। थाना प्रभारी देंवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।