हापुड़। कोतवाली पुलिस ने चैक बुक चुराकर चैक के माध्यम से 35 लाख रुपये निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला नई भंडापटटी निवाजीपुरा निवासी अफजाल ने उम्मेद व उसके पुत्र शहजाद निवासी आवास विकास कालोनी ने उसके घर आकर चैक बुक चुरा ली। साथ ही चैक के माध्यम से 35 लाख रुपये निकाल लिए।
इसके अलावा प्लाट के नाम पर भी कुछ रुपये हड़प लिए। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जिस पर कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज हुआ। तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट भेजा गया। जहां जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।