हापुड। बदलता मौसम बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। बदलते मौसम के चलते इन दिनों बच्चों को तेज बुखार हो रहा है। बच्चे बुखार से बेहाल हो रहे हैं। सांस लेने में दिक्कत के साथ-साथ शरीर में दर्द भी परेशान कर रहा है।
मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। मौसम बदलने के साथ बुखार तेजी से बढ़ा है। सरकारी हों या निजी अस्पताल मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इनमें बच्चे भी शामिल है।
लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। गर्मी से निकलकर सीधा एसी में पहुंच रहे हैं। इसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। इससे बड़ों के साथ-साथ बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। इस बदलते मौसम में छोटे बच्चे तुरंत ही बीमार हो जाते हैं। विशेषकर, हर पांचवें बच्चे में 15 दिन बाद बुखार, उल्टी और दस्त की समस्या वापस लौट रही है। इसके अलावा बुखार के साथ ही पैर और हाथ का दर्द बढ़ गया है।
सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ अशरफ ने बताया कि जिन मरीजों को अप्रैल में बुखार हुआ था। वह फिर से बुखार से पीड़ित होकर उपचार के लिए आए हैं। इस प्रकार के मरीजों को सलाह दी गई है कि गर्मी से एसी में सीधे जाने से बचें। अचानक तापमान बदलने के कारण ही लोग वायरल की चपेट में आए हैं।
सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि बदलते मौसम में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। बच्चों को अचानक गर्मी में जाने से रोकें। सर्दी-गर्मी के कारण यह वायरल बुखार हो रहा है।