हापुड़ में नए साल की शुरुआत के साथ ही रेलवे की नई समयसारिणी लागू हो गई है। ऐसे में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली चंपारण सत्याग्रह, जनसाधारण एक्सप्रेस, आला हजरत, कोटद्वार एक्सप्रेस के संचालन में दो से दस मिनट का बदलाव होगा। इसके साथ ही 11 ट्रेनों का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट हो जाएगा।
रेलवे ने 1 जनवरी से नई समय सारिणी लागू की है। इस नई समय-सारणी के तहत, ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। अब यात्री इन ट्रेनों के नए नंबर और समय के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।
नई समय सारिणी के अनुसार बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जाने वाली (14009) चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस और सहरसा से आनंद विहार जाने वाली (15529) सहरसा आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस शाम 4:45 बजे के स्थान पर 4:35 बजे स्टेशन आएगी। जबकि कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली (15621) कामाख्या आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम 4:45 बजे के स्थान पर 4:55 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद गंतव्य की ओर रवाना हो जाएगी।
इसके अलावा बरेली से भुज जाने वाली (14322/14312) आला हजरत एक्सप्रेस शाम 4:16 बजे के स्थान पर 4:16 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली (12038) सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 8:34 बजे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद गंतव्य को रवाना होगी।
मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रेलवे की नई समय सारिणी लागू कर दी गई। जिसमें कुछ ट्रेनों के संचालन में थोड़ा बदलाव किया गया है।