हापुड़ में रोडवेज बसें अब शेड्यूल के अनुसार संचालित होंगीं। यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए बसों का शेड्यूल (निर्धारित समय) तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद रोडवेज बसों की समय सारणी ऑनलाइन देख सकेंगे।
हापुड़ डिपो से लखनऊ, बरेली, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन किया जाता है। सभी बसों की समय सारिणी निर्धारित व ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है, इसके लिए बसों में जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है। नई प्रक्रिया लागू होने के बाद बसें नियमित समय से ही संचालित की जाएंगी। बसों की समय सारिणी का डाटा ऑनलाइन होगा। जिसे कोई भी देख सकता है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि बसों की समय सारिणी का डाटा ऑनलाइन होगा और मुख्यालय से इसकी निगरानी भी की जाएगी। जल्द ही यह व्यवस्था लागू होगी।