हापुड़। गांव रसूलपुर में खेत पर जा रहे किसान पर जंगली कुत्ते ने हमला कर दिया। किसान के जमीन पर गिरते ही कुत्ते ने उनके मुंह और हाथ पर कई जगह काटकर घायल कर दिया। जंगली कुत्ते के लगातार हमला होने से किसान अब अकेले खेत पर जाने से भी बच रहे हैं।
शहर से लेकर देहात तक कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कुत्ते अक्सर सुनसान-अकेले रास्तों पर उग्र हो जाते हैं और हमला कर देते हैं। आवारा कुत्तों का खौफ तो कुछ ज्यादा ही होता है जो इंसानों पर हमला करने में परहेज नहीं करते।
गांव निवासी लोंगी ने बताया कि सोमवार सुबह वह खेत पर जा रहे थे। उसी समय एक जंगली कुत्ते ने अचानक उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उनके पैर पर काटने का प्रयास किया, लेकिन वह बचने के चक्कर में जमीन पर गिर गए। इस पर कुत्ते ने पहले मुंह और इसके बाद हाथ पर काट लिया।
मंगलवार को उन्होंने गढ़ रोड स्थित सीएचसी में एंटी रेबीज की वैक्सीन लगवाई। बताया कि गांव और आसपास के क्षेत्र में जंगली कुत्ते ने लगातार पांचवां हमला किया है। किसान अब अकेले खेत पर जाने से भी बच रहे हैं।