जनपद हापुड़ में दहेज लोभी पति ने पत्नी का ऑपरेशन कराने के बहाने गर्भाश्य निकलवा दिया और साली का अपहरण कर फरार हो गया है।
पीड़िता ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसकी शादी गांव निजामपुर के रहने वाले संत सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद पीड़िता ने एक पुत्री को जन्म दिया था, जिससे सुसराल पक्ष के सभी लोग खुश नहीं थे।
ससुराल पक्ष के लोगों दो लाख रुपये की मांग करते हुए पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। कुछ समय पहले वह गर्भवती हो गई थी। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। आरोपियों ने चिकित्सक से मिलकर ऑपरेशन के जरिए पीड़िता का गर्भाश्य बाहर निकलवा दिया।
मामले की जानकारी होने पर पर पीड़िता ने पूछा तो आरोपियों ने बांझ बनवाने की बात कही। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद 26 दिसंबर को पति उसकी बहन को अगवा कर फरार हो गया।
सीओ अशोक शिशौदिया ने बताया कि मामले में संत सिंह, पप्पू, संतलेश, सुंदरी, शीतल और प्रदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।