हापुड़/बुलंदशहर। देहात कोतवाली क्षेत्र में में बिना तलाक दिए पत्नी को घर से निकालने के बाददूसरा विवाह करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश के बाद देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आवास विकास द्वितीय निवासी महिला बबली ने तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह करीब 20 वर्ष पूर्व हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी युवक संजय के साथ हुआ था। पीड़िता के दो पुत्र हैं। बीते कुछ समय पूर्व पीड़िता के पति का व्यवहार बदलने लगा। जिसके बाद पीड़िता को जानकारी हुई कि उसके पति का एक अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। विरोध पर करीब दो वर्ष पूर्व पति ने उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह मायके में ही रह रही है।
अब उसे जानकारी हुई कि उसके पति ने बिना तलाक दिए उस महिला से शादी कर ली है। जब पीड़िता गत दिनों अपनी ससुराल गई और आरोपी पति से विरोध जताया तो आरोपी ने उसे घर से धक्के देकर भगा दिया। मामले में पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश के बाद देहात कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एएसपी नगर अनुकृति शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।