हापुड़ मोहल्ला सिकंदरगेट मोती कॉलोनी निवासी विवाहिता को दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने बच्चों समेत घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं मायके में रह रहे विवाहिता को फोन कर पति ने तीन तलाक भी दे दिया। एसपी के आदेश पर पति व दो ननद पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मोहल्ला निवासी सोनी ने बताया कि 21 सितंबर 2019 को उसका निकाह नदीम निवासी गांव त्यौड़ी थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के साथ हुआ था। परिजनों ने उनकी शादी में लगभग 12 लाख खर्च किए थे। शादी में मिले दान दहेज से पति नदीम, ननद हसीना व अलीमा नाखुश थे। लेकिन शादी के चंद रोज बाद से ही दहेज के लिए मारपीट करना गाली-गलौज करना आम हो चला था।
इसके बाद आरोपी दहेज में कार व पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर उनका उत्पीड़न कर मारपीट करने लगे। पांच दिसंबर को पति ने उनकी पिटाई कर केवल पहने हुए कपड़ों में बच्चों समेत घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं ससुराल लौटने पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर मायके आ गई।
उनके परिजनों ने भी ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी। दस दिसंबर को पति ने फोन कर उन्हें तीन तलाक दे दिया। उन्होंने पति से काफी मिन्नतें की, लेकिन पति नहीं माना और गाली-गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर पति व दो ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।