जनपद हापुड़ के कोतवाली के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक को जेल भिजवाने के चक्कर में उसकी पत्नी और ससुर ने मिलकर ही उसके खिलाफ साजिश कर डाली।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में रेलवे रोड के मोहल्ला जवाहर गंज निवासी निशांक शर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर 2020 को उसकी शादी थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हबिसपुर बिगास की रहने वाले उमा शर्मा से हुई थी।
शादी के वक्त उमा ने अपना नाम ऊषा बताया था। उसकी पत्नी ने जन्मतिथी से लेकर अन्य दस्तावेजों तक से फर्जीवाड़ा किया ताकि उससे शादी कर सके। शादी के बाद से ही उमा ने युवक से रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी थी।
रुपये न देने पर वह फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। इस संबंध में पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक-संजय पांडेय ने बताया कि युवक की तहरीर पर उसकी पत्नी उमा शर्मा और ससुर मनोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी हाल में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।