जनपद हापुड़ के पिलखुवा में विधवा वृद्ध महिला पिछले दो साल से पारिवारिक पेंशन के लिए भटक रही है। महिला ने पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी से शिकायत की, जिसके उपरांत अधिकारी ने संबंधित लिपिक को नोटिस जारी कर तीन में जवाब तलब किया है।
नगर पालिका परिषद में स्वर्गवासी रतन सिंह चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। तभी से उनकी पत्नी पारिवारिक पेंशन के लिए इधर से उधर भटक रही है। आरोप है कि जब भी महिला पालिका कार्यालय आती है, तभी पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उसे वहां से टरका देते है।
हालांकि महिला के एक पुत्र को नगर पालिका में नौकरी मिल चुकी है। सोमवार को महिला ने कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी के सामने पेश होकर अपना दुखड़ा सुनाया। जिस पर ईओ ने नाराजगी जताते हुए कर्मियों को सुधार की चेतावनी दी। शिकायत के उपरांत अधिकारी ने संबंधित लिपिक को नोटिस जारी कर तीन में जवाब तलब किया है।
अधिशासी अधिकारी शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में संबंधित लिपिक को नोटिस जारी कर दिया गया है। दो वर्ष से पेंशन जारी नहीं होने का आगामी तीन दिन स्पष्टीकरण दिने के निर्देश दिए गए है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित लिपिक के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।