जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा नगरी की सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाई गई सफेद पट्टी कई जगह नहीं है। इस कारण वाहन चालकों को हर समय दुर्घटनाओं का डर सताता है। आगामी दिनों में धुंध गहराने से वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ जाएगी व हादसों का खतरा भी बढ़ जाएगा। ऐसा भी नहीं है कि इस बारे में लोगों ने शिकायत दर्ज न कराई, लेकिन इस तरफ अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है।
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका हैं, ऐसे में रात और सुबह के समय कोहरा भी पड़ता है। सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान वाहन चालकों को परेशानी होती है। ऐसे में लोग कोहरे में सफेद पट्टी के सहारे ही सड़कों पर वाहन चला पाते हैं, लेकिन सड़कों से सफेद पट्टी व संकेतक गायब है। जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
ठंड की दस्तक के साथ ही कोहरा छाने लगेगा। दूसरी तरफ कोहरे में होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्रशासन की तैयारियां अभी तक पूरी नहीं हैं। नगर की मेरठ मार्ग, हापुड़ मार्ग, स्याना मार्ग सड़कों से सफेद पट्टी गायब है। प्रशासन की तरफ से मार्गों पर सफेद पट्टी बनाने का कार्य तक शुरू नहीं किया गया है। कुछ सड़कों पर सफेद पट्टी धुंधली हो चुकी है।
सीओ वरुण मिश्रा – ने बताया की जहां-जहां सड़कों पर सफेद पट्टी नहीं है वहां पर पट्टी बनाने और संकेतक लगाने के लिए पत्राचार किया जाएगा। पुलिस की ओर से निरंतर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।