मुख्य सड़कों से गायब हुई सफेद पट्टी व जेब्रा क्रॉसिंग, बढ़ी हादसों की संख्या
जनपद हापुड़ में सरकारी विभागों के अफसरों की सुस्ती के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है।
लेकिन जिले की मुख्य सड़कों से सफेद पट्टी व जेब्रा क्रॉसिंग गायब है, जिसके कारण हादसों की संख्या बढ़ गए है।
पिछले कुछ सालों में जिले में सड़कों की स्थिति बेहतर हुई है। एलिवेटेड रोड के अलावा मेरठ बुलंदशहर हाईवे, दिल्ली मुरादाबाद हाईवे का चौड़ीकरण हो रहा है। इसके अलावा किठौर हापुड़, कुचेसर चौपला से किठौर और बीबीनगर रोड भी महत्वपूर्ण है।
इन सड़कों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। इनमें से कुछ सड़कों की स्थिति ठीक है। लेकिन अधिकतर से सफेद पट्टी और जेब्रा कॉसिंग गायब है। जबकि कोहरे बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। मेरठ बुलंदशहर रोड पर अब जाकर सफेद पट्टी खींचने का काम शुरू हुआ है। जबकि पुरानी सफेद पट्टी पूरी तरह से धूमिल हो चुकी है। चौराहों पर यह व्यवस्था न होने से लोग वाहनों के बीच जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर हैं।
एएसपी हापुड़- मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोहरे में दुर्घटनाएं न हों, इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। सफेद पट्टी व जेब्रा क्रासिंग का कार्य पूरा करने के लिए एक बार फिर पत्र लिखा जाएगा।