हापुड़ /पिलखुवा। सर्दी के साथ कोहरा भी, पड़ना शुरू हो गया है। इसके बावजूद अभी तक हाईवे-9 पर सफेद पट्टी नहीं खींची गईं हैं, वह पूरी तरह से मिट चुकी है। संकेतक झाड़ियों में छिपे हैं। कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय पता नहीं चलेगा कब सड़क से नीचे उतर गया। ऐसे में कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है।
सर्दी की शुरुआत हो गई है। हल्का कोहरा भी पड़ने लगा है। ऐसे में लापरवाही बरती जा रही है, हाईवे-9 पर सफेद पट्टी गायब हैं। एनएच-9 पर सफेद पट्टी नहीं खींची गईं हैं, संकेत भी झाड़ियों में छिपे है। इसके अलावा हाईवे और सर्विस रोड पर बने कट और यू टर्न कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। अधिकांश जगह साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं, कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके चलते वहां पर अक्सर हादसे की संभावना बनी रहती है। इसके बावजूद प्रशासन ट्रैफिक लाइट और हाईवे पर पट्टी एवं रिफ्लेक्टरों को लेकर गंभीर नहीं है।
एनएच -9 पर सबसे अधिक अनवरपुर कट, डूहरी पेट्रोल पंप, चंड़ी चौराहा, बस स्टैंड, धौलाना कट, छिजारसी पुलिस चौकी के सामने हाईवे कट, प्रिंस पान रेस्टोरेंट के सामने कट, लाखन कट, गालंद एवं मसौता कट के अलावा धौलाना रोड सिखेड़ रजवाहा, बझैड़ा वाले समेत अन्य स्थानों पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं।
यातायात पुलिस हापुड़ प्रभारी निरीक्षक उपदेश यादव- ने बताया की एनएचएआई अधिकारियों से वार्ता कर जिन स्थानों से सफेद पट्टी गायब हैं, उनको जल्द लगवा दिया जाएगा। एक्सीडेंट प्वाइंट एवं कटों पर रिफ्लेक्टिंग लाइटों को भी जल्द लगवाया जाएगा।