छापामार कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब बनाते हुए कारोबारी को किया गिरफ्तार
जनपद हापुड़ के थाना पुलिस ने टीम के साथ छापामार कर कच्ची शराब बनाते हुए कारोबारी को गिरफ्तार किया।
गंगा किनारे के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में कच्ची शराब बनाने और बेचने का कारोबार लम्बे समय से चल रहा है। मौके पर 65 लीटर कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये जबकि 600 लीटर बरामद लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस पूछताछ में कुदैनी की मडैया निवासी अमित बताया जो कच्ची शराब बनाकर गांव के अलावा क्षेत्र के आसपास गांव में सप्लाई करता था।
गंगा किनारे के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में कच्ची शराब बनाने और बेचने का कारोबार लम्बे समय से चल रहा है।