जनपद हापुड़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत का 63वां प्रांत अधिवेशन सरस्वती शिशु मंदिर मोदीनगर रोड हापुड़ में संपन्न हुआ।
अधिवेशन के पहले सत्र में पूरे प्रांत भर से आए प्रतिनिधियों ने प्रांत की शैक्षणिक स्थिति, प्रांत की उद्यमिता योजना एवं प्रांत के वर्तमान परिदृश्य पर तीन प्रस्ताव पारित किए। दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिम क्षेत्र मनोज मिश्रा ने कहा कि यशवंतराव केलकर एक ऐसे व्यक्तित्व थे।
जिन्होंने संगठन को मौलिक रूप से विकसित किया। प्रदेश के संगठन मंत्री महेश राठौर ने बताया कि कि विगत 75 वर्षों में एक छोटे से संगठन से लेकर सदस्यता वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनने का श्रेय विद्यार्थी परिषद को केवल उसकी विशिष्ट कार्य पद्धति के कारण ही प्राप्त हुआ है। जहां-जहां आवश्यकता होगी। विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए सदैव आगे खड़ी मिलेगी।
अधिवेशन के तीसरे सत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आगामी योजनाओं के संबंध में प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा ने बताया। प्रांत अध्यक्ष डॉ मीनू महरोत्रा द्वारा मेरठ प्रांत की वर्ष 22-23 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
मेरठ प्रांत के 63 में प्रांतीय अधिवेशन में प्रांत के 21 जिलों से कुल 627 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें 431 छात्र, 162 छात्राएं एवं 34 अध्यापक प्रतिनिधियों ने भाग किया।
इस दौरान डॉ विपिन गुप्ता, प्रमोद जिंदल, बिट्टू जाटव, कुणाल चौधरी, सतीश चौधरी, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विपिन सिंह, आदित्य, सुमित ठाकुर, पुनीत अग्रवाल, दुष्यंत शर्मा, गौरव गौड़, आशीष काजानिया, कार्तिक, तुषार, कपिल, प्रियांशु, शिवम मौजूद रहे।