हापुड़ के लोगों की सुरक्षा आवारा बंदरों कुत्तों से होना प्रमुख समस्या का समाधान है पालिका अधिकारी जल्द ध्यान दें, अन्यथा जल्द होगी पीड़ितों ओर मान्य सभासदों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल: विकास दयाल
जनमानस की प्रमुख समस्याओं जिसमें आवारा बंदरों व कुत्तों के आतंक की समस्या के समाधान के लिए पूर्व में पत्र के माध्यम से सभासद गणों द्वारा पालिका के अधिकारियों को चेताया गया था। जिसमें विकास दयाल सभासद द्वारा भूख हड़ताल पर बैठते ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व एसडीएम मनोज कुमार ने एक हफ्ते में बंदरों व कुत्तों की समस्या से समाधान करने का आश्वासन दिया था। जो की पूर्ण रूप से विफल रहा।
विकास दयाल सभासद ने बताया मेरे वार्ड सहित नगर पालिका की सीमा से लगे सभी वार्डों में आवारा बंदरों व कुत्तों के आतंक की खबर व जनमानस को गंभीर चोटें आने की खबरों से चिंतित ओर विचलित हूं। आलम यह है आए दिन अखबारों में हापुड़ वासियों को आवारा आतंकित बंदरों व कुत्तों द्वारा भारी भरकम हमला करके गंभीर चोटें काटने आदि जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि होने के नाते यह हमारा परम कर्तव्य है कि शहर वासियों को सुरक्षा दिलाने के लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़ने पड़े लड़नी चाहिए।
मीडिया में प्रकाशित उक्त घटना से संबंधित खबरों ओर सरकारी अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन लगने के आंकड़े से पालिका प्रशासन की कार्यशैली उजागर हो रही है। जबकि पड़ोस की नगर पालिका पिलखुवा में हाल ही में बंदरों को पकड़ा गया है। वहां के लोगों की समस्या का समाधान कराया गया है। ऐसी खबर हापुड़ नगर पालिका परिषद के लोगों को हताश करती है। पत्र के माध्यम से मेरी मांग है कि बंदरों में कुत्तों के आतंक से घायल लोगों का उपचार बिना शर्त अपने खर्चे से पालिका कराए व जब अन्य भुगतान हो सकते है तो पुराने बंदर पकड़ने वाले ठेकेदार का भुगतान लेट क्यों किया गया। बकाया भुगतान तत्काल कराया जाए, और आवारा कुत्तों की समस्या का नियमों के साथ समस्या का समाधान करना चाहिए।
उक्त समस्या के अब तक समाधान न होने से जनहित के लिए कार्य करने की शैली पालिका प्रशासन की बताती है। उक्त समस्या का समाधान यदि 25 फरवरी तक नहीं कराया गया तो माननीय सभासद गणों द्वारा मेरे नेतृत्व में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान में दिए गए संवैधानिक अधिकारों के अनुसार आगामी 26 फरवरी 2025 को पालिका परिषद में हड़ताल पर बैठ जाएंगे और समस्या के समाधान होने तक किसी से भी किसी भी रूप में झूठे आश्वासन पर हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। समस्या के समाधान होने तक हड़ताल जारी होगी जिसमें किसी प्रकार के नुकसान की संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी व संबंधित अधिकारियों की होगी।
जनहित के अति गंभीर प्रकरण के समाधान में सहयोग करने वाले मान्य सभासद विकास दयाल, सभासद मुकेश कोरी, सभासद मुशीर अहमद, सभासद भारती नरेंद्र कुमार, सभासद रोहतास यादव, सभासद नितिन पाराशर, सभासद मनीषा अजय कस्तूरी, सभासद सांध्य सुशील शास्त्री, सभासद संगीता संजीव वर्मा, सभासद धर्मेंद्र कुमार, सभासद पवन कुमार, सभासद रुद्राक्ष त्यागी, सभासद नदीम जड़ोदिया, सभासद सीमा राकेश कुमार, पूर्व सभासद शशि मुंजाल, सभासद वंदना प्रवीण सिंहल आदि साथियों का सहयोग रहेगा।